सूरजपुर,@भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े को मातृ शोक…

Share

सूरजपुर, 30दिसंबर 2022 (घटती-घटना)। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की माता स्व.श्रीमती बाल कुंवर राजवाड़े का शुक्रवार को सुबह 9 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे 84 वर्ष की हो चुकी थी, तथा लम्बे समय से अस्वस्थ थी, उनका अंतिम संस्कार ग्राम बतरा के स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया तथा मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र विधायक पारस नाथ राजवाड़े ने दिया, दाह संस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गण व आम लोग शामिल हुए साथ ही प्रशासन से भी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अमला शोक सवेदना व्यक्त करने शामिल हुए….स्व श्रीमती बाल कुँवर राजवाड़े अपने पीछे भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े सहित दो पुत्र एक पुत्री सहित नाती, परनाती सहित लम्बा चौड़ा भरा पूरा परिवार छोड़कर पंच तत्व में विलीन हो गयी, वही मातृ शोक के कारण भटगांव विधायक ने आगामी अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply