अंबिकापुर,@रुबिका पहाडिय़ा के हत्यारे को फांसी देने की मांग

Share

अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनजाति सुरक्षा मंच, सरगुजा द्वारा अंबिकापुर के घड़ी चौक में झारखंड के साहिबगंज में लव जिहाद के कारण नृशंस हत्या की शिकार जनजाति समुदाय की रुबिका पहाडिय़ा के हत्यारे दिलदार अंसारी एवं अन्य को फांसी की सजा दिए जाने, लव जिहाद एवं धर्मांतरण पर कठोर केंद्रीय कानून की मांग को लेकर कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जनजाति समाज इस घटना से आहत एवं आक्रोशित है, इसको लेकर जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा देश के सभी जिला मुख्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनजाति सुरक्षा मंच के वक्ताओं ने कहा कि जनजाति बहुल क्षेत्रों में लव जिहाद एवं धर्मांतरण के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं यह बहुत चिंताजनक है। इस कैंडल मार्च के कार्यक्रम में बिहारीलाल उरांव, इन्दर भगत, वैभव सुरंगे, शिवराम कृष्ण, अभय पालोरकर, देवनारायण भगत, श्रीराम भगत, निशिकांत भगत, गोपाल राम, दिलीप एक्का, अंकित तिर्की, विनोद हर्ष, उपेन्द्र गुप्ता, अंकुश सिंह, राजकिशोर खलखो, दारा सिंह, हिमांशु गर्ग, शक्ति सिंह, चंद्रशेखर, बुधमेत कुजूर, उमेश किस्पोट्टा, अवधेश केरकेट्टा, अनुज खेस, दीपक किस्पोट्टा, दीपू, अभिमन्यु सिंह, अमरेश आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply