अंबिकापुर@स्वास्थ्य मंत्री ने किया नवनिर्मित उप अभियंता कार्यालय का उद्घाटन,
31 गाँव के 6500 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

Share

अंबिकापुर, 16 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिरवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को लखनपुर तहसील के ग्राम लटोरी में नवनिर्मित उप अभियंता कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय के बन जाने से आसपास के 31 गांवों के करीब 6500 उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों तक सुविधा पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं कोई अन्य क्षेत्र क्यों न हो। सरकार की मंशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचाने की है जिसके लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी कड़ी में लटोरी में विद्युत वितरण केन्द्र की शुरूआत की गई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बिजली बिल का भुगतान करने में सुविधा होगी तथा बिजली संबंधित अन्य कार्यों में भी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, श्रीमती अर्पिता सिंहदेव, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव, कांग्रेस लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, नगर नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल मुकेश सिंह,सीएसपीडीसीएल के कार्यपालक निदेशक एपी सिंह, सहायक अभियंता आरपी मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply