Breaking News

अंबिकापुर,@विद्युतीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए फर्जीवाड़ा के मामले में दोषियों पर अपराध दर्ज

Share


अंबिकापुर, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला भवनों में विद्युतीकरण के कार्यों में फर्जी बिल वाउचर लगाकर करोड़ों रुपए की शासकीय राशि का गबन किए जाने के मामले में न्यायालय के निर्देश पर 5 के खिलाफ कोतवाली में धारा 409, 420 व 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी द्वारा 3 नवंबर को न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। परिवाद के बाद न्यायालय द्वारा संबंधित दोषियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।
मामला सरगुजा जिले के सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला भवनों में विद्युतीकरण के नाम पर फर्जी बिल लगाकर 3,1,50,000 रुपए का गबन कर लिया गया था। इस मामले में अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी द्वारा 3 नवंबर को न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। परिवाद के बाद न्यायालय द्वारा संबंधित दोषियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। न्यायालय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा एचएल शर्मा कार्यपालन अभियंता, रीता सेन सब इंजीनियर, रूपाली सिन्हा सब इंजीनियर, सीमा साहू सब इंजीनियर तथा ठेकेदार गणपति कंट्रकशन, और निशिकांत त्रिपाठी के विरुद्ध धारा 409, 420 व 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply