Breaking News

वाड्रफनगर,@राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन 11 को

Share


वाड्रफनगर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। साईं रक्तदाता समिति जरही-भटगांव सरगुजा के द्वारा छाीसगढ़ राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर को भटगांव स्थित मांगलिक भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई है द्य ? साईं रक्तदाता समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि हमारा समिति रक्तदान के क्षेत्र में निश्वार्थ काम करती है हमारे समिति के द्वारा विगत सात वर्षो से रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है.
इस वर्ष समिति ने निर्णय लिया कि इस बार पुरे राज्य के ऐसे सभी संस्थाओ को आमंत्रित किया जाये जो रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ कार्य करती है ऐसे पुरे छाीसगढ़ राज्य में संचालित लगभग 60 संस्थाओ का आमंत्रित किया गया है.
साथ ही साथ पुरे वर्ष समिति के माध्यम से जितने भी रक्तदाताओ ने रक्तदान किया है उन सभी रक्तदाताओ का भी सम्मान किया जायेगा.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरजीत भगत जी (खाद्य मंत्री), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पारसनाथ रजवाड़े (विधायक एवं संसदीय सचिव) विशिष्ट अतिथि शफी अहमद जी (अध्यक्ष श्रम कल्याण विभाग), डॉ. आर एस सिंह (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर), श्री अजय तिर्की (महापौर, अंबिकापुर), श्री अरविन्द कुमार जी (मुख्य महाप्रबंधक, एस ई सी एल भटगांव), श्री बी सी सेठी (मुख्य कार्मिक प्रबंधक, एस ई सी एल भटगांव), इरफ़ान सिद्दीकी जी (उपाध्यक्ष राज्य मदरसा बोर्ड छाीसगढ़), श्री रामकृष्ण ओझा जी (चेयरमैन, रेड क्रॉस सोसाइटी सूरजपुर), डॉ. महेश्वर सिंह (चिकित्सा अधिकारी, सी एच सी भटगांव), डॉ. यु एस बैठा (सी एम् ओ एस ई सी एल चिकित्सालय भटगांव), श्री बीजू दासन (नगर पंचायत अध्यक्ष जरही), एवं श्री सूरज गुप्ता (नगर पंचायत अध्यक्ष जरही) होंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ? साईं रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर के संस्थापक एवं संचालक श्री एम् वासुदेव राव तथा अध्यक्ष श्री सुनील कुमार भारद्वाज जी एवं समिति के सारे सदस्यों की उपस्थिति रहेगी.


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply