अंबिकापुर, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। तेजस्वी नारी शक्ति सामाजिक संगठन की ज्योति चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर माध्यम से मुख्यमंत्री मंत्री को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें यह मांग की गई है कि सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाली सभी विश्वविद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा एवं शिकायत पेटी लगाया जाए। शासकीय विश्व विद्यालयों एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों” में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं सभी वयस्क होते हैं कभी- कभी छात्रों के साथ बहुत ही अप्रिय घटना होती जाती है, जिसे सुनने जानने के बाद बहुत दुख होता है।
अपराध को उजागर करने के बजाए उसे छुपाने का कार्य भी किया जाता है जो बहुत ही शर्मनाक घटना होती है इसलिए सभी शासकीय स्कूलों और विश्वविद्यालयों में सी.सी.टी.वी कैमरा के साथ शिकायत पेटी लगाई जाए और सभी शिकायत पेटी को समाजसेवी, निगरानी कर्ता ,ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, बच्चों के गार्जियन एवं निगरानी सदस्य नियुक्त किए जाएं। शिकायत पेटी की चाबी उचित एवं जिम्मेदार हाथों में सौंपी जाए। एवं प्रत्येक माह के 15-15 दिनों में यह पेटी सार्वजनिक खोली जाए और इस शिकायत पेटी में कोई भी शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं अपनी शिकायत लिख कर डाल सकते हैं।
