कोरबा@पुलिस ने त्योहारी सीजन में 177 प्रकरणों में 677 जुआरियों के विरुद्ध की कार्यवाही

Share


कोरबा,27 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस द्वारा त्योहारी सीजन में जुआरियों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही की गई विगत 07 दिवस में पुलिस द्वारा कुल 177 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 677 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रुपए सहित 20 मोटर साइकिल एवं 03 कार जब्त किया गया । दशहरा एवं दीपावली के अवसर पर जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने बाबत निर्देश पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों को दिए गए थे । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुडç¸या , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया । विगत 07 दिनों में चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले में कुल 177 प्रकरण कायम किए गए, जिसमें 677 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से नकदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रुपए बरामद किए गए , साथ ही 20 मोटरसाइकिल एवं 3 कार जब्त किया गया है । सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया । पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply