केशकाल@खो-खो खिलाड़ी घायल,छत्तीसगढ़िया

Share


ओलपिक के दौरान फिर हुआ हादसा
केशकाल, 18 अक्टूबर 2022।
प्रदेश सरकार ने स्थानीय खेलो को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलपिक का आयोजन करने की घोषण की है। लेकिन जिन लोगो को इन खेलो के आयोजन की जिम्मेदारी सौपी गई है… लगता वे इसे हसी-खेल मे ही ले रहे है। इस बात का ताजा उदाहरण आज कोडागाव जिले के फरसगाव विकास खड अतर्गत ग्राम पचायत माझी आटगाव मे देखने को मिला। छत्तीसगढ़िया ओलपिक खेलो का आयोजन यहा चल रहा है। जिसमे 9 ग्राम पचायतो की टीमे भाग ले रही है। जोन स्तरीय खेल के तीसरे दिन के दौरान अडर- 18 वर्ष की बालिकाओ का खो-खो खेल चल रहा था। खेलने के दौरान बालिका लता पोयाम, पिता हीरा लाल पोयाल, उम्र 17 वर्ष, कोर्राबडगाव निवासी की कमर मे गभीर चोट आ गई।
हालाकि खेल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी, बालिका के चोट की जाच-परीक्षण पश्चात तत्काल एम्बुलेस की सहायता से फरसगाव अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डा. ने बताया की हिप ज्वाईट के पास डिस लोकेशन होने की सम्भावना है। एक्सरे होने के पश्चात ही चोट के बारे मे ज्यादा कुछ स्पष्ट हो पायेगा। बहरहाल चोटिल बालिका का उपचार जारी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply