रामानुजगंज@नगर पंचायत कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें वेतन के पड़े लाले

Share


-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। नगर पंचायत कर्मचारियों को तनख्वाह के लाले पड़ गए हैं। जबकि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव डहरिया ने प्रदेश के सभी निकायों को महीने के पहले हफ्ते में वेतन भुगतान करने के आदेश दिए हैं, परंतु खुद मंत्री के बलरामपुर प्रभारी जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत कर्मचारियों को 2 माह के बाद भी वेतन भुगतान नहीं हुआ है। और हफ्ते भर बाद दीपावली है। नगर पंचायत कर्मियों को चिंता है कि यदि सितम्बर महीने की तनख्वाह इस महीने ले देकर मिल भी गई,तो अक्टूबर का वेतन क्या दीपावली के बाद मिलेगा? विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रामानुजगंज के कर्मचारियों के सामने बड़ी मुश्किल आन पड़ी है। वही नगर पंचायत के कर्मचारियों की दिवाली खराब होने वाली है। वही रामानुजगंज नगर पंचायत आर्थिक संकट से जूझ रहा है। समय पर कर की वसूली नहीं कर पाने के कारण रामानुजगंज नगर पंचायत की हालत खस्ता है। कुछ दैनिक भोगी कर्मचारियों को भुगतान करने के बाद बाकी पैसा अन्य कार्यों में खर्च हो गया। नगर के रसूखदार लोगों ने अपने करों का भुगतान नहीं किया है जिससे ये हालत उत्पन्न हुए है। जहां एक ओर सभी दिवाली की तैयारियां बड़े ही धूमधाम से कर रहे है। तो वहीं दूसरी ओर इस विभाग के कर्मचारियों को रोजमर्रा की चिजों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ से संपर्क नहीं होने के कारण वेतन भुगतान के संबंध में डिटेल जानकारी नहीं मिल पाई।
कर्मचारियों को मझधार में छोड़ सीएमओं गये एक माह की छुट्टी पर
नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत रामानुजगंज के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का एक माह के अवकाश पर चले गए हैं, इस वक्त नगर पालिका निगम बलरामपुर के प्रभारी सीएमओ सुमित कुमार गुप्ता चार्ज में है उनसे मैं चर्चा किया था तो उक्त बातें सामने आई।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply