सूरजपुर@गुडदयालम को मिला अंत्योदय राशन कार्ड

Share

सूरजपुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। ग्राम सेन्दरी मोहल्ला खूटेनपारा विकासखंड रामानुजनगर जिला सूरजपुर का निवासी गुडदयालम पिता लक्ष्मन अपना राशन कार्ड बनवाने का मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्टर इफ्फत आरा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। खाद्य अधिकारी विजय किरण ने निर्देशन के परिपालन में तत्काल गुडदयालम के नाम से अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया। इस राशन कार्ड से गुडदयालम को 35 किग्रा. चावल 1 रू. प्रति किलो, चना 2 किग्रा. 5 रू. प्रति किलो, 1 किग्रा. शक्कर 17 रूपए तथा 2 किग्रा नमक निःशुल्क मिलेगा। जिसे कलेक्टर इफ्फत आरा ने अपने हाथों से गुडदयालम को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदाय किया।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply