सूरजपुर@जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुभारंभ

Share

सूरजपुर 19 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी व शाला समिति की अध्यक्ष रामानंद द्वारा फीता काटकर किया गया। शासन के निर्देश पर प्रतापपुर शहर के रेस्ट हाउस के पास स्थित स्कूल को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है। इस स्कूल का एडमिशन पहले हो चुका था। पूरी तैयारी के बाद कक्षा लगना प्रारम्भ हुआ है। विधिवत शुभारम्भ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी व समिति के अध्यक्ष ने फीता काटा और बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ व आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी सेवा दल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा , लालू खान, फारूख शेख, गफूर , रामानंद, सुमन, व ग्रामीण सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply