जयपुर@खिलाडि़यो के लिए राज्य सरकार ने खोला पिटारा!

Share

सरकारी नौकरियो मे मिलेगा 2′ आरक्षण
जयपुर , 17 सितम्बर 2022।
राज्य के खिलाडि़यो को राजस्थान सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार ने घोषणा की, खिलाडि़यो को राज्य की सरकारी नौकरियो मे 2 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा 229 प्रतिभाशाली खिलाडि़यो के लिए आउट-ऑफ-टर्न नौकरियो का ऐलान किया गया है. इधर, राज्य सरकार के इस फैसले से खिलाडि़यो मे हर्ष का माहौल है. राजस्थान सीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट किया गया कि राज्य सरकार ने खेल एव खिलाडि़यो के हित मे लगातार निर्णय लिए है. सरकारी नौकरियो मे खिलाडि़यो को 2 प्रतिशत आरक्षण, 229 प्रतिभावान खिलाडि़यो को आउट आफ टर्न नौकरी देने के साथ ही कोच और खिलाडि़यो के लिए पेशन का भी प्रावधान कर दिया है. अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने अतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाडि़यो की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये तक कर दिया है. ग्रामीण ओलपिक खेलो मे बड़ी सख्या मे सभी आयुवर्ग, सप्रदायो के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया है।
खेल मे भाग लेने से प्रतिभागियो मे अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता, दूरदर्शिता के साथ आपसी भाईचारे की भावना का विकास होता है.


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply