तेलगाना@इलेक्टि्रक बाइक शोरूम मे आग लगने से 5 लोगो की मौत

Share

,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तेलगाना, 13 सितम्बर 2022।
राजधानी हैदराबाद से सटे सिकदराबाद मे इलेक्टि्रक बाइक शोरूम मे आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यो ने आग पर काबू पा लिया है. देर रात हुई इस घटना मे 5 लोगो की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य जारी है. हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से सिकदराबाद मे पासपोर्ट ऑफिस के पास इलेक्टि्रक बाइक के शोरूम मे आग लगी है. शोरूम के ऊपर लॉज है, जिसमे कई लोग फस गए थे. अब तक इस घटना मे पाच लोगो की मौत हो चुकी है. अपर डीसीपी के मुताबिक, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले अप्रैल महीने मे तमिलनाडु मे भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. यहा पोरुर-कुदरातुर स्थित शोरूम मे एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था. इसमे कुछ ही देर मे आग लग गई. धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटो मे घिर गया. इस घटना मे 5 नए इलेक्टि्रक स्कूटर और सर्विसिग के लिए आए 12 पुराने इलेक्टि्रक स्कूटर जल गए थे.
आग लगने के बाद शोरूम से धुआ उठने लगा, जिसे देखकर लोग घबरा गए. इस घटना के बाद इलाके मे लोग जमा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की नौबत पैदा हो गई. बाद मे पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया. हालाकि राहत की बात ये थी कि आग लगने की इस घटना मे किसी इसान को नुकसान नही हुआ. स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply