सूरजपुर@1 लाख 80 हजार रूपये कीमत के चोरी का 2 क्विंटल लोहे की सामान सहित 2 गिरफ्तार

Share

सूरजपुर 09 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर लगातार नजर बनाए हुए है। सोमवार को थाना भटगांव पुलिस ने एसईसीएल के लोहे का सामान चोरी कर परिवहन करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है रविवार को थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एसईसीएल का चोरी किए गए सामान को कपसरा से एक छोटा हाथी क्रमांक सीजी 15 डीसी 4614 के जरिए अम्बिकापुर ले जा रहे है। थाना भटगांव की पुलिस ने जरही चौक के पास घेराबंदी कर छोटा हाथी वाहन को रूकवाया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें एसईसीएल खदान के लोहे का सामान भरा पाया गया। वाहन चालक भूषण गुप्ता पिता अलख प्रसाद गुप्ता एवं बिरेन्द्र गुप्ता पिता शिवशंकर प्रसाद दोनों निवासी अम्बिकापुर से एसईसीएल खदान के लोहे के सामान का वैध दस्तावेज मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जो चोरी का होने के अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर 2 मि्ंटल लोहे का सामान व परिवहन में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि एसईसीएल कपसरा खदान से लोहे का सामान चोरी कर अम्बिकापुर ले जा रहे थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply