नई दिल्ली@टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी बनी आईएएस अधिकारी,इस जिले मे होगी असिस्टेट कलेक्टर

Share


नई दिल्ली, 01 अगस्त 2022। चर्चाओ मे रहने वाली अधिकारी टीना डाबी के परिवार मे अब एक और अधिकारी की एट्री हो गई है। खबर है कि उनकी छोटी बहन रिया ने भी की परीक्षा पास कर ली है। उन्होने पहले ही प्रयास मे यह सफलता हासिल की है। फिलहाल, राजस्थान के जैसलमेर मे पदस्थ टीना ने परीक्षा मे पहली रैक हासिल की थी।
खबर है कि रिया को भी राजस्थान के अलवर जिला दिया गया है। वह, जिले मे सहायक कलेक्टर के तौर पर काम करेगी। इस उपलबध पर बड़ी बहन टीना ने भी बधाई दी है। उन्होने क्कस्ष्ट परीक्षा मे 15वी रैक हासिल की है। खास बात है कि महज 23 साल की उम्र मे ही रिया ने यह कठिन परीक्षा पास की है। अब दोनो बहने एक ही राज्य मे नियुक्त होगी।
रिया ने ग्रेजुएशन राजधानी दिल्ली स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है। ग्रेजुएट होने के तुरत बाद ही उन्होने क्कस्ष्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2020 मे वह पहली बार इस परीक्षा मे शामिल हुई और इसे पास कर लिया। इधर, टीना हाल मे एक बार फिर अधिकारी अतहर आमिर खान से तलाक के बाद चर्चाओ मे आ गई थी। आमिर भी डॉक्टर मेहरीन काजी से सगाई कर चुके है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply