हैदराबाद@भाजपा मे शामिल हो सकते है तेलगाना के पूर्व डीजीपी कृष्णा

Share


हैदराबाद, २9 जुलाई 2022। केद्र की सतधारी भारतीय जनता पार्टी तेलगाना पर खास ध्यान दे रही है। पिछले दिनो भगवा पार्टी ने यहा हैदराबाद मे अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी। अब खबर है कि पार्टी जल्द ही राज्य के पूर्व डीजीपी को अपने साथ ला सकती है। दरअसल हाल के महीनो मे तेलगाना के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) टी कृष्ण प्रसाद के भाजपा मे जाने के सकेत मिले है। अब 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पार्टी मे शामिल होने के लिए तैयार है। दक्षिणी राज्य तेलगाना मे अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। उससे पहले भाजपा अपनी छवि को मजबूत करने मे जुटी है।
बता दे कि कृष्ण प्रसाद ने तेलगाना सड़क सुरक्षा प्राधिकरण के अध्यक्ष और रेलवे एव सड़क सुरक्षा के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप मे भी काम किया है। वे समय समय पर प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की तारीफ करते रहे है। उन्होने हाल ही मे तेलगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुदरराजन की भी सराहना की थी। दरअसल दिल्ली से हैदराबाद की ओर जा रही इडिगो एयरलाइस मे यात्रा कर रही तेलगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुदरराजन ने एक डॉक्टर के रूप मे अपना कर्तव्य निभाया था। इस दौरान उन्होने फ्लाइट पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सड़क सुरक्षा) के रूप मे तैनात एक ढ्ढक्कस् अधिकारी की जान बचाई थी। पूर्व पुलिस अधिकारी कृष्ण प्रसाद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समर्थन मे भी ट्वीट किया था।
द इडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के सूत्रो ने कहा कि पूर्व डीजीपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात की थी और बातचीत चल रही है। उन्होने कहा कि कृष्णा प्रसाद ने नीति निर्माताओ के साथ काम करने मे रुचि व्यक्त की है। हालाकि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने द इडियन एक्सप्रेस को बताया कि चुनावी राजनीति मे उनकी कोई दिलचस्पी नही है।

उन्होने कहा, “मै नीतियो के कार्यान्वयन पर काम करना चाहता हू। मैने ‘मालुपु’ आदोलन के माध्यम से सबसे अधिक हाशिए के समुदायो को सशक्त बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य हाशिए के समूहो के लोगो को सूक्ष्म उद्यमी बनने के लिए कौशल प्रदान करना है। उन्हे सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले मुझे खुद को मजबूत करना होगा इसलिए मै एक ऐसी पार्टी मे शामिल होना चाहूगा जो अवसर प्रदान करे। नरेद्र मोदी के नेतृत्व मे और मुद्रा बैक जैसी पहलो के माध्यम से, समुदाय लाभ उठा सकते है।”


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply