नई दिल्ली@लच ब्रेक के बाद फिर ईडी ऑफिस पहुची सोनिया

Share

धरना दे रहे राहुल समेत 50 सासद अभी भी हिरासत मे
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2022।
नेशनल हेराल्ड मे ईडी की पूछताछ का सामना कर रही काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी लच ब्रेक के बाद फिर ईडी ऑफिस पहुची है। मगलवार सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू हुई थी, जो दोपहर 1.30 बजे तक चली। वही पूछताछ के खिलाफ पार्टी सासदो के साथ राहुल गाधी विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हे हिरासत मे ले लिया।
राहुल के अलावा काग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिह गोहिल समेत 50 सासदो को हिरासत मे लिया गया है। काग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि इन सासदो को कही अज्ञात जगहो पर पुलिस ले जा रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply