कोरबा@कोरबा पुलिस खाकी के रंग स्कूल के संग” अभियान के अंतर्गत बाल सदन स्कूल पहुंच,सामान्य कानून यातायात नियमों,गुड टच बैड टच संबंध में दी जानकारी

Share

कोरबा, 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर कोरबा पुलिस द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान के अंतर्गत बाल सदन हाई स्कूल में कार्यक्रम किया गया, जिसमें लगभग 200 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे ,जिन्हें बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध , गुड टच बैड, टच क्या करें क्या न करें, साइबर अपराध , अभिव्यक्ति एप एवं अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई । साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए।
इस कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा , महिला आरक्षक प्रतिभा राय ,स्मिता बेक ,आर राकेश जांगड़े एवं आर ओम प्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे ।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply