मुबई @एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल पर ईडी की बड़ी कार्रवाई,

Share

मनी लॉन्डि्रग मामले मे चार मजिला इमारत जपत
मुबई ,21 जुलाई 2022। केद्रीय जाच एजेसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी नेता और सासद प्रफुल्ल पटेल पर गुरुवार को कार्रवाई की। ईडी ने मुबई के वर्ली स्थित चार मजिला सीजे हाउस बिल्डिग की संपत्ति जपत की है। जाच एजेसी ने मनी लॉन्डि्रग मामले मे यह कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने गैगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लॉन्डि्रग मामले मे संपत्ति मे जपत की है। बता दे कि प्रफुल्ल पटेल और उनके परिवार के स्वामित्व वाली एक फर्म ने सीजे हाउस को विकसित किया था, जहा मिर्ची के पास कुछ संपत्ति भी थी।
दो मजिलो को पहले कुर्क किया था
इकबाल मिर्ची के परिवार को दी गई सीजे हाउस की दो मजिलो को पहले वित्तीय जाच एजेसी ने कुर्क किया था। प्रफुल्ल पटेल से अक्टूबर 2019 मे इस मामले मे 12 घटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। डीएचएफएल के प्रमोट कपिल और धीरज वधावन को गिरफ्तार कर लिया गया था। धीरज वधावन को बाद मे जमानत दे दी गई।
इकबाल मिर्ची की पत्नी और बेटो को पीएमएलए अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है क्योकि वे मामले मे पेश होने मे विफल रहे। ईडी ने दुबई और यूके मे मिर्ची की संपत्तियो को भी कुर्क किया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply