अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में रखने जा रही हैं कदम

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई  18 जुलाई 2022बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह, ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इससे पहले, काजोल ने ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘त्रिभंगा’ के साथ 2021 में ओटीटी मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी।

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह, ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इससे पहले, काजोल ने ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘त्रिभंगा’ के साथ 2021 में ओटीटी मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, अभिनेत्री (47) ने कहा कि एक नए स्वरूप में काम करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है।

काजोल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में जल्द किसी सीरीज में नजर आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, ‘‘ मैं जल्द किसी ओटीटी शो पर काम शुरू करूंगी। यह एक महिला और उसके सफर की कहानी है।

Disclaimer: घटती-घटना ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Share

Check Also

मनोरंजन@अभिनेता लियो हमसविरधन ने केरल की मॉडल निमिषा से विवाह किया

Share अभिनेता हमसविरधन,जिन्होंने पुन्नागई देशम, जूनियर सीनियर,मंथिरन और पिरागु सहित कई फिल्मों में अभिनय किया …

Leave a Reply