बढ़ती कीमतों की मार बरकरार, जून में भी थोक महंगाई दर 15.18 प्रतिशत

Share

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली 14 जुलाई 2022जून 2022 में मिनिरल ऑयल, खाद्य पदार्थों, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, बेसिक मेटल्स, केमिकल्स, केमिकल उत्पादों और खाद्य पदार्थों से जुड़े उत्पादों में तेजी बरकरार है। भारत में थोक महंगाई दर जून के महीने में भी प्रतिशत से अधिक रही है। ऑल इंडिया होलसेल प्राइस इंडेक्स के अनुसार जून महीने में महंगाई दर 15.18% (प्रोविजनल) रही है। 

थोक महंगाई दर में मई के मुकाबले जून के महीने में हल्की गिरावट देखने को मिली है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में 15.88 प्रतिशत रही थी। सरकार ने महंगाई दर में बढ़ोतरी बरकरार रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जून 2022 में मिनिरल ऑयल, खाद्य पदार्थों, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, बेसिक मेटल्स, केमिकल्स, केमिकल उत्पादों और खाद्य पदार्थों से जुड़े उत्पादों में तेजी बरकरार है। यही कारण है कि पिछले साल के जून महीने के मुकाबले इस साल जून में महंगाई से राहत नहीं मिली है। 


Share

Check Also

कोरबा,@निजी मेडिकल दुकानों से खरीदनी पड़ रही महंगी दवाएं

Share कोरबा,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। स्व.बिसाहूदास महंत मेडिकल अस्पताल कोरबा में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी …

Leave a Reply