लखनऊ@मदरसो मे भी अब होगा राष्ट्रगान

Share

अरबी फारसी के साथ हिदी समेत अन्य विषयो की होगी पढ़ाईःमत्री धर्मपाल
लखनऊ, 08 जुलाई 2022। कैबिनेट मत्री धर्मपाल सिह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस ली. इस प्रेस वार्ता मे राज्यमत्री दानिश आजाद असारी भी साथ मे मौजूद है. इस दौरान मत्री ने बताया कि मदरसो मे ई लर्निग ऐप जारी किया गया है. वही उन्होने कहा कि अब मदरसो मे अरबी फारसी के साथ, हिदी, अग्रेजी, गणित, विज्ञान और महापुरुषो के बारे मे पढ़ाया जाएगा. साथ ही अब मदरसो मे राष्ट्रगान भी होगा।
मजदूर के बच्चे भी होगे हुजूर
मत्री ने बताया कि दुग्ध उत्पादन मे यूपी देश मे नम्बर 1 है. वही नागरिक सुरक्षा को लेकर हमने बरेली और गोरखपुर मे लोगो को ट्रेनिग भी दी है. शिक्षा को लेकर उन्होने कहा कि अब मजदूर के बेटे भी हुजूर होगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply