Breaking News

सूरजपुर@काला दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया

Share


भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर मेंआपातकाल को

,सूरजपुर 25 जून 2022(घटती-घटना। कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी के द्वारा लगया गया एमरजेंसी जिसमे देश की व्यवस्था को उथल पुथल कर रख दिया जिसके विरोध में भाजपा आज 25 जून को काला दिवश के रूप में मानती है और आपात काल का विरोध करती है देश मे हुवे इस आपात काल में देश वाशियो को कैसे जेलों में भरा गया कैसे लोलतंत्र की हत्या की गई याद दिलाने का कार्य करती है इस कार्यक्रम को भाजपा के अनेक वकताओ ने अपने उद्बोधन देकर उन दिनों को याद दिलाया है कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ट नेताओ का सम्मान किया गया जिसमें आर के शुक्ला लालबहादुर तिवारी ,देवलाल कुर्रे ,विश्व्नाथ सिंह जी को साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीमसेन अग्रवाल, अजय गोयल ,रामकृपाल साहू ,राजेश अग्रवाल , ने संबोधित किया पुष्पा सिंह ने स्वागत भाषण दिया अनूप सिन्हा ने सफल संचालन किया, रविन्द्र भर्ती ने आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम में अशोक सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ,रविन्द्र भारती जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,प्रदीप द्विवेदी,सूरज सेठी ,शांतनु गोयल,दुर्गा गुप्ता,मोहनी झा ,लक्ष्मी राजवाड़े ,किरण केराम ,शांति सिंह ,नूतन विस्वाश, नेहा तिवारी,किशन देवांगन,शांतनु सिंह, राजेश पाठक इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply