अहमदाबाद@पूर्व आईपीएस गिरफ्तारः इसरो जासूसी मामले मे पुलिस ने किया पूर्व आईपीएस को गिरफ्तार,

Share

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सितलवाड़ को एटीएस ने लिया हिरासत मे
अहमदाबाद, 25 जून 2022।
गुजरात पुलिस ने अब से कुछ देर पहले पूर्व आईपीएस आरबी श्रीकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीकुमार का नाम इसरो जासूसी मामले मे पूर्व इसरो चीफ एसएस नारायणन को फसाने का आरोप है। हालाकि, श्रीकुमार को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। लेकिन, आज पुलिस ने उन्हे अरेस्ट कर लिया।
उधर, गुजरात दगे मामले मे गुजरात एटीसी ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सितलवाड़ को मुबई से हिरासत मे लिया है। तीस्ता को एटीसी गुजरात ले जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता की भूमिका की जाच करने का आदेश दिया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply