इंटरनेट पर वायरल हुई सफेद दाढ़ी और पगड़ी बांधे शख्स की तस्वीर, जानें बिग बी से क्या है कनेक्शन?

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुबई 22 जून 2022 वायरल हो रही यह तस्वीर एक अफगानी रिफ्यूजी की कई सालों पुरानी फोटो है। जिसे लोग अमिताभ बच्चन की समझ कन्फ्यूज हो रहे हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच इंटरनेट पर हाल ही में एक तस्वीर तेजी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखते ही फैंस इसे अमिताभ बच्चन की फोटो समझ रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रही यह तस्वीर एक अफगानी रिफ्यूजी की कई सालों पुरानी फोटो है। जिसे लोग अमिताभ बच्चन की समझ कन्फ्यूज हो रहे हैं। 

इस तस्वीर को मशहूर फोटोग्राफर स्टीव मैकक्यूरी ने अपने कैमरे में कैद कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंटरनेट पर इस तस्वीर के सामने आते ही यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस अफगानी रिफ्यूजी को देख लोग अमिताभ बच्चन समझकर कंफ्यूज होने लगे। इस तस्वीर में यह शख्स बिल्कुल बिग बी जैसा लग रहा है। साथ ही लोग इस तस्वीर पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सामने इस फोटो में अफगानी रिफ्यूजी सिर पर पगड़ी बांधे और उसकी एक आंख छुपी नजर आ रही है। इसके साथ ही शख्स के आंखों पर एक काले रंग का मोटा चश्मा भी लगा हुआ है। साथ ही चेहरे में की रफनेस और सफेद दाढ़ी इस इस शख्स को बिल्कुल अमिताभ बच्चन का लुक दे रही है। बाते दें कि वह तस्वीर आज की नहीं, बल्कि साल 2018 की है, जो उस समय भी चर्चा में आई थी।उस समय इस तस्वीर के वायरल होने पर लोग यह कहने लगे थे कि यह फोटो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के सेट की है। वहीं, अब एक बार फिर इस तस्वीर ने सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर को देख कुछ लोग जहां इसे अमिताभ बच्चन रह रहे हैं तो किसी का कहना है कि यह अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म का लुक है।


Share

Check Also

मनोरंजन@अभिनेता लियो हमसविरधन ने केरल की मॉडल निमिषा से विवाह किया

Share अभिनेता हमसविरधन,जिन्होंने पुन्नागई देशम, जूनियर सीनियर,मंथिरन और पिरागु सहित कई फिल्मों में अभिनय किया …

Leave a Reply