सूरजपुर@परिवार से बिछुड़े को परिवार से मिलाने सूरजपुर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

Share


सूरजपुर16 जून 2022(घटती-घटना)। थाना ओड़गी पुलिस ने 3 महिला व 1 पुरूष को किया दस्तयाब।
सूरजपुर। जिले के द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत् गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान के तहत थाना ओड़गी पुलिस ने 3 महिला व 1 पुरूष की पतासाजी कर दस्तयाब करते हुये उनके परिजनों वारिसानों को सौंपा गया। पुलिस के इस अभियान से अपनों के गुम होने से परेशान परिजनों के चेहरे की खोई खुशी लौट गई। लंबे समस से उनकी तलाश के लिए परिजन परेशान रहते थे लेकिन पुलिस के सामने जानकारी आने के बाद उसे गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी परेशानियों को दूर करने का विशेष अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना ओड़गी की पुलिस ने अभियान चलाकर दिगर राज्य उत्तरप्रदेश, जिला बलरामपुर, सरगुजा से गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया। गुम इंसान की खोजबीन के लिए मजबूत सूचना तंत्र के साथ-साथ नई तकनीकी की भी मदद ली गई। जिले की पुलिस के द्वारा गुम इंसान की लगातार पतासाजी कर दस्तयाबी कार्यवाही की जा रही है। गुम इंसान की शिकायत मिलने पर तत्काल उसे ढूंढक़र परिजनों तक पहुंचाने के लिए सूरजपुर पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है।


Share

Check Also

कोरबा@जिम्मेदारों के मौन स्वीकृति से रेत तस्करों के हुए बल्ले-बल्ले

Share -राजा मुखर्जी-कोरबा 18 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में रेत चोरी थमने का नाम …

Leave a Reply

error: Content is protected !!