कलबुर्गी@कर्नाटक मे΄ टक्कर के बाद बस मे΄ आग लगने से 7 लोगो΄ की जलकर मौत

Share


कलबुर्गी 03 जून 2022।
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले मे΄ शुक्रवार तडक़े हैदराबाद जा रही स्लीपर बस मे΄ आग लगने से कम से कम सात लोगो΄ की जलकर मौत हो गई। सूत्रो΄ ने बताया कि सभी मृतक हैदराबाद के रहने वाले थे। करीब 12 यात्री घायल हो गए है΄, जिन्हे΄ कलबुर्गी के एक अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। कलबुर्गी जिले की पुलिस अधीक्षक ईशा प΄थ ने कहा कि प्रार΄भिक जा΄च के अनुसार यह स΄देह है कि 7 से 8 यात्री बस के अ΄दर फ΄स गए थे, जिस कारण उनकी जलकर मौत हो गई।
उन्हो΄ने कहा कि हाला΄कि, इस स्तर पर त्रासदी मे΄ मौतो΄ की सही स΄ख्या बताना स΄भव नही΄ है।
घटना बीदर-श्रीर΄गपटना हाईवे पर कलबुर्गी जिले के कमलापुर तालुक के बाहरी इलाके मे΄ सुबह करीब 6.30 बजे हुई। बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी। पुलिस सूत्रो΄ ने बताया कि एक लॉरी से टकराने के बाद बस मे΄ आग लग गई। हादसे के वक्त बस मे΄ 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। निजी बस गोवा मे΄ ऑरे΄ज क΄पनी की थी। टक्कर के बाद बस मे΄ आग लगने के कारण स्थानीय लोग उसके पास नही΄ जा सके। उन्हो΄ने पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओ΄ को सूचित किया।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply