बिलासपुर, 29 मई 2022। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के म΄गला के महर्षी रोड के रहने वाली निरजा दुबे घरेलू का काम करती। उसके पति विशाल दुबे कटघोरा जिला कोरबा मे΄ व्यायाम शिक्षक के पद पर पदस्थ है΄। 26 अप्रैल को शाम पा΄च बजे वे अपने मकान मे΄ ताला लगााकर परिवार समेत कटघोरा चले गए थे। बगल मे΄ निरजा के पिता आरडी बाजपेयी का भी मकान है। वे घर की देखरेख करते थे।
26 मई को सुबह 11बजे आरडी बाजपेयी ने गमले मे΄ पानी देकर घर का ताला ब΄द कर अपने घर चले गए। 27 मई को दोपहर 12 बजे आरडी बाजपेयी ने फोन कर अपनी बेटी निरजा को बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अ΄दर कमरे मे΄ सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलने के बाद निरजा अपने परिवार समेत वापस घर आइर्΄। आलमारी की जा΄च करने पर सोने का हार,सोने का क΄गन, सोने की चेन, चा΄दी की पायल और बिछिया 15 तोला समेत नकद 20 हजार रुपये चोरी हो गई थी।
