सूरजपुर@29.6 टन कोयला व रेत सहित हाईवा व ट्रेलर वाहन जप्त,थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

Share


-नगर संवाददाता-
सूरजपुर ,25 मई 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 24 मई 2022 को जयनगर पुलिस ने मुखबीर से सूचना पर हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 7108 वाहन एवं उसमें लोड रेत जप्त किया है। वहीं दूसरे मामले में मुखबीर की सूचना पर ग्राम कुंजनगर में ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4751 को रोका गया जिसे चेक करने पर उसमें कोयला लोड़ पाया। मामले में ट्रेलर वाहन एवं उसमें लोड़ कोयला 29.6 टन कीमत करीब 3 लाख रूपये को जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए आगे की जांच की जा रही है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply