अम्बिकापुर@लगातार हो रही घटनाओं के बीच हटाए गए मणिपुर चौकी प्रभारी

Share

  • स΄वाद्दाता-
    अम्बिकापुर 25 मई 2022 (घटती-घटना)। मणिपुर चौकी क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार और उसके दूसरे दिन ही चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर किशोरी से बलात्कार और उसकी हत्या जैसे संगीन अपराध के बाद एसपी भावना गुप्ता ने मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम को हटा दिया है। उनकी नवीन पदस्थापना महिला सेल एवं संवाद शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में की गई है। मणिपुर चौकी का प्रभार एसआई सरफराज फिरदौसी को दिया गया है। इसके अलावा निरीक्षक अंजू चेलक को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना प्रभारी दरिमा उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को थाना गांधी नगर से थाना प्रभारी लुण्ड्रा, उप निरीक्षक रामप्रताप साहू को थाना प्रभारी बतौली से थाना गांधीनगर, और उप निरीक्षक प्रमोद पांडे को थाना अंबिकापुर से थाना प्रभारी बतौली बनाया गया है।

Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply