-नगर संवाददाता-
रामानुजगंज 23 मई 2022(घटती घटना)। नगर पंचायत कार्यालय में राशन कार्ड से संबंधित मामले को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एकता के द्वारा परिषद की बैठक बुलाई गई थी जहां उपस्थित पार्षदों ने कहा कि हमारे जानकारी के बगैर राशन कार्ड जारी करना पूर्णता गलत है वही बैठक में नगर के विभिन्न 15 वार्डो में साफ-सफाई को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सफाई कराने का आग्रह मुख्य नगरपालिका अधिकारी से की,अफसोस की बात यह है कि अभी तक वार्डों में सफाई व्यवस्था प्रारंभ नहीं की गई है जगह जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है और बड़ी नालियां जाम पड़ी हुई है। गत दिनों जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा राशन कार्ड संबंधित मामले में कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ द्वारा वर्ती गई लापरवाही को लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था और यह निर्देश दिया गया था कि जिन पात्र व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं है उनका तत्काल राशन कार्ड जारी किया जाए। नगर पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता की अध्यक्षता में राशन कार्ड संबंधित मामले को लेकर सीएमओ के द्वारा परिषद की बैठक बुलाई गई थी जिसमें पार्षदों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि राशन कार्ड बनाने से पहले उस वार्ड से संबंधित पार्षदों के बगैर अनुमति के बिना राशन कार्ड जारी नहीं किया जाए। क्योंकि पात्र व्यक्ति को ही राशन कार्ड उपलब्ध कराना उचित होगा। वार्ड नंबर 15 की पार्षद एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता सीएमओ से कहां की बरसात पूर्व सभी वार्डों के जाम पड़े नालियों की सफाई सहित कचरे को भी उठाने की व्यवस्था की जाए। ताकि लोग राहत महसूस करते हुए स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके। नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता ने कहां की उन्हीं व्यक्तियों का राशन कार्ड बनना चाहिए जिन व्यक्तियों के पास मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध है यदि आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जाएगी तो बाहरी लोग रामानुजगंज में जो निवास कर रहे हैं उनको लाभ मिल जाएगा इसलिए मतदाता परिचय पत्र को ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि रामानुजगंज नगर पंचायत से जिन व्यक्तियों का दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण जिनका रिजेक्ट किया जा रहा है वह व्यक्ति जिले में बैठे फूड विभाग के घूसखोर अफसरों के माध्यम से अपना राशन कार्ड बनवाने में सफलता हासिल कर रहे हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ दीपक एक्का ने तत्काल जिला खाद्य विभाग को फोन लगाते हुए उनसे कहा कि जो राशन कार्ड हम लोगों के द्वारा निरस्त कर दिया जा रहा है आखिरकार उनको किस आधार पर आपके यहां से जारी किया गया। उनका कहना था कि यदि ऐसे लोगों का राशन कार्ड जारी हो गया है तो आप सूची भेजिए मैं उनको निरस्त की कार्रवाई करूंगा। अब सवाल यह उठता है कि जिले में बैठे फूड विभाग के घूसखोर अफसरों को आखिर छत्तीसगढ़ शासन के किन नियमों के पालन के तहत राशन कार्ड जारी कर दिया जा रहा है जबकि नगरीय प्रशासन निक क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों का राशन कार्ड जारी करने का अधिकार नगर पालिका एवं नगर पंचायत को है। इधर अन्य पार्षदों ने नगर में खराब पड़े हैंडपंप को तत्काल सुधारने की मांग रखी उनका कहना था कि सार्वजनिक हैंडपंपों को तत्काल सुधार करने की आवश्यकता है क्योंकि सर्वजनिक हैंडपंप से उस मोहल्ले वासी को ही नहीं बल्कि राहगीरों को भी लाभ मिलता है इसलिए इसे तत्काल सुधारने का कार्य प्रारंभ होना चाहिए। इसी तरह कई जनहित के मुद्दों पर पार्षदों द्वारा चर्चा की गई। सीएमओ दीपक एक्का ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहां की आप लोग द्वारा उठाए गए मुद्दों को तत्काल पूर्ण करने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पार्षदों में अशोक गोड़ विजय रावत अशोक जयसवाल बजरंग गुप्ता मुकेश जयसवाल श्रीमती उषा गुप्ता सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
