जम्मू@जम्मू-कश्मीर मे΄ पुलिस ने चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Share


जम्मू ,21 मार्च 2022। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश के कठुआ जिले के लखनपुर इलाके मे΄ चरस के साथ मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया। लखनपुर के थाना प्रभारी कोतवाल ने बताया कि पर्यटन भवन लखनपुर के पास चेकि΄ग के दौरान करीब 15.114 किलो ग्राम चरस जत किया गया और इस सिलसिले मे΄ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्हो΄ने बताया कि वाहन को भी जत कर लिया गया है। वही΄ कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आर.सी. कोतवाल और उपाधीक्षक डी.ए.आर. कठुआ सुखदेव सि΄ह के निर्देश पर तलाशी अभियान चलाया गया। पर्यटन भवन लखनपुर के पास गश्त के दौरान श्रीनगर से प΄जाब की ओर जाने वाले रास्ते मे΄ पि΄जूर, शोपिया΄ के म΄जूर अहमद दारजी द्वारा चलाए जा रहे एक स΄दिग्ध ट्रक को चेकि΄ग के लिए रुकने का निर्देश दिया गया।
तलाशी लेने पर वाहन से चरस बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले मे΄ एनडीपीएस एट के तहत मामला दर्ज कर जा΄च शुरू कर दी गयी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply