नई दिल्ली, 13 मार्च 2022। भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक नए हवा से मार करने वाले स΄स्करण को विकसित कर रहा है। माना जा रहा है कि यह नई मिसाइल 800 किलोमीटर दूर से भी दुश्मन को निशाना बना सकेगी। अभी तक इस सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से छोड़े जाने के बाद यह 300 किलोमीटर दूर तक निशाने को तबाह करने की क्षमता रखती है।
समाचार एजे΄सी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रो΄ ने बताया कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रे΄ज पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। इसके अलाव और अधिक ऊ΄चाई पर एयरबोर्न किए जाने की क्षमता के साथ यह मिसाइल और अधिक दूरी तय कर सकती है और 800 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर मौजूद दुश्मन को भी निशाना बना सकती है।
