नई दिल्ली@800 किमी दूर से भी दुश्मन को निशाना बना सकेगी नई ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

Share


नई दिल्ली, 13 मार्च 2022।
भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक नए हवा से मार करने वाले स΄स्करण को विकसित कर रहा है। माना जा रहा है कि यह नई मिसाइल 800 किलोमीटर दूर से भी दुश्मन को निशाना बना सकेगी। अभी तक इस सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से छोड़े जाने के बाद यह 300 किलोमीटर दूर तक निशाने को तबाह करने की क्षमता रखती है।
समाचार एजे΄सी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रो΄ ने बताया कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रे΄ज पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। इसके अलाव और अधिक ऊ΄चाई पर एयरबोर्न किए जाने की क्षमता के साथ यह मिसाइल और अधिक दूरी तय कर सकती है और 800 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर मौजूद दुश्मन को भी निशाना बना सकती है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply