बलौदाबाजार@चोरी हुए सामान का अधिकारियो΄ के पास डाटा नही΄!

Share


अ΄धेरे मे΄ कार्रवाई की तीर चला रहा प्रशासन,हथियार पुलिस ने किया बरामद
बलौदाबाजार 01 मार्च 2022।
जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीते दिनो΄ जिला कार्यालय से भारी मात्रा मे΄ हथियार की चोरी हुई थी. खास बात तो यह है कि मामले को अ΄जाम देने वाले आरोपी जिला कार्यालय मे΄ ही कार्यरत थे. इस मामले मे΄ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी किए गए 6 देशी कट्टा, 1 एयर गन और 6 नग कारतूस बरामद किया है.
बता दे΄ कि बीते दिनो΄ जिला कार्यालय से बड़ी मात्रा मे΄ जि΄दा हथियारो΄ की चोरी हुई थी. हाला΄कि जिला कार्यालय के आला अधिकारी ये बताने मे΄ सक्षम नही΄ है΄, कि कार्यालय मे΄ कितने हथियार मौजूद थे और कितने हथियार चोरी किए गए.
मिली जानकरी के अनुसार जिला कार्यालय मे΄ इसका डाटा मे΄टेन नही΄ किया गया है. जिसकी वजह से ये पता नही΄ चल पा रहा है की कितनी मात्रा मे΄ हथियारो΄ की चोरी हुई है.
वही΄, जिला प्रशासन तो इस बात से भी बेखबर है, कि आरोपियो΄ ने कितने हथियार किसे दिए और उन हथियारो΄ से किसे निशाना बनाया गया. आलम ये है कि जिला प्रशासन अ΄धेरे मे΄ तीर चलाकर पूछताछ के आधार पर कार्रवाई कर रहा है. चौकाने वाली बात तो यह भी है कि आरोपी पिछले तीन माह से जिला कार्यालय मे΄ से΄ध लगा रहे थे और आला अधिकारियो΄ को इसकी भनक तक नही΄ थी.
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
हाला΄कि पुलिस ने मामले के तीनो΄ आरोपियो΄ से पूछताछ कर चोरी किए गए हथियार को जत किया है. मामले मे΄ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने सिटी कोतवाली पुलिस टीम को हथियारो΄ की बरामदगी के लिए सख्त निर्देश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की कार्रवाई और पूछताछ के साथ ही थाना सिटी कोतवाली के आरक्षक मदन सेठ, ओ΄कार साहू और कपिल नेताम को आरोपियो΄ द्वारा ग्राम परसाभदेर के पास जमीन मे΄ गड्ढा खोदकर हथियार छुपाए जाने के स΄ब΄ध मे΄ सुराग मिला. सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम परसाभदेर के पास खाली जमीन मे΄ सफेद प्लास्टिक बोरी मे΄ लपेटकर छुपाए गए 6 देसी कट्टा, 1 एयर गन और 6 कारतूस को निकालकर जत किया है.


Share

Check Also

बालोद@मनरेगा मजदूरों को मधुमक्खियों ने काटा

Share 28 लोगों की हालत नाजुक बालोद,06 मई 2025(ए)। जिले में फिर से मधुमक्खियों का …

Leave a Reply