लखनऊ@यूपी में सपा ने जारी की पहली लिस्ट

Share


लखनऊ,24 जनवरी 2022 (ए)। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशु मालिक, कैराना से नाहिद हसन, स्वार से अब्दुल्ला आज़म, रामपुर से आज़म खान को टिकट दिया गया है. वहीं, मांट से संजय लाठर और बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन सपा के टिकट पर उतरेंगे. ऊंचाहार से मनोज पांडे, जसवंत नगर से शिवपाल यादव, घाटमपुर से भगवती सागरस और तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति सपा की ओर से लड़ेंगे. सपा ने कुल 159 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply