बेंगलुरू @ आईएसआईएस से संबंध होने के आरोप में पूर्व विधायक की बहू गिरफ्तार

Share


बेंगलुरू ,04 जनवरी 2022 (ए)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीएम बाशा की बहू दीप्ति मारला उर्फ मरियम को आईएसआईएस के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाशा कांग्रेस नेता व कर्नाटक के उल्लाल के पूर्व विधायक दिवंगत बीएम इडिनब्बा के बेटे हैं। श्री इडिनब्बा उल्लाल निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक राज्य विधानसभा में तीन बार विधायक चुने गए थे। मरियम बाशा के बेटे अनस अब्दुल रहमान की पत्नी हैं।
मरियम की गिरफ्तारी बाशा के घर पर छापेमारी के दौरान हुई। हालांकि, एनआईए इससे पहले दो बार मरियम से पूछताछ कर चुकी है। उस वक्त एजेंसी ने मरियम को गिरफ्तार तो नहीं किया था, उसकी गतिविधियों पर नजर थी। अनस से शादी करने के बाद मारला ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम बदलकर मरियम रख लिया। दोनों यहां देरालाकत्ते के एक कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई करते थे और तभी उनके बीच प्यार हो गया।
एनआईए को शक है कि मरियम जम्मू-कश्मीर में आईएसआईएस और आतंकवादियों के साथ संपर्क में हैं। उन पर आईएआईएस के नेटवर्क में युवाओं को भर्ती कराने के लिए रैकेट चलाने का संदेह है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply