अंबिकापुर@अशासकीय विद्यालय संघ ने जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन को सौंपा 150 कंबल

Share

अंबिकापुर 02 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। अशासकीय विद्यालय संघ (प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोशिएशन) सूरजपुर के द्वारा जिला प्रशासन को एक छोटी सी सहयोग के रूप मे 150 कम्बल जरूरतमंदों मे वितरण हेतु माननीय कलेक्टर महोदय माननीय गौरव सिंह जी के माध्यम से प्रदान किया गया। इस नेक कार्य मे संघ के सदस्यों ने सहयोग किया। जिनमें बृजेन्द्र सिंह चंदेल -अध्यक्ष,नीरज कुमार सिंह -सचिव,ललन सिंह -उपाध्यक्ष,बोधन राम राजवाड़े- उपाध्यक्ष,पुनीत गुप्ता – कोषाध्यक्ष, रमाशंकर पांडेय- सः सचिव,शिव नारायण चौबे,सुनील श्रेष्ठ,गौरव मिश्रा,संघ के सलाहकार समिति सदस्य के. पी. शर्मा,कमल कुमार मण्डल , प्रशांत कुमार पांडेय, संजय दास, संजीव कुमार सिंह सहित सभी सदस्यों ने अपने व्यक्तिगत मद से संघ के द्वारा सहयोग किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माननीय विनोद कुमार राय भी उपस्थित रहे


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply