अंबिकापुर@पुराने साल की विदाई व नए वर्ष के स्वागत में सरगुजा के मदिरा प्रेमियों ने डकारा एक करोड़ का शराब

Share

अंबिकापुर 1 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। साल के अंतिम दिन व पहला दिन लोगों के लिए काफी उत्साह व उमंग का दिन रहता है। 31 दिसंबर को साल की विदाई देने व दूसरे दिन 1 जनवरी को नए वर्ष के स्वागत में लगे रहते हैं। इस दिन लोग खुब मस्ती करते हैं। इसी लिए 31 दिसंबर को सरगुजा जिले के 7 शराब दुकानों में 47 लाख रुपए की शराब बेची गई है। वही 31 दिसंबर के दिन गंगापुर शासकीय शराब दुकान में सर्वाधिक शराब की बिक्री हुई है। साल के अंतिम दिन गंगापुर शासकीय शराब दुकान में 15 लाख रुपए की शराब खपत हुई। गौरतलब है कि एक आकड़ो के मुताबिक सरगुजा में रोजाना 22 से 23 लाख रुपए की शराब बेची जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 31 दिसंबर के दिन जिले भर में शराब की दुगुना खपत हुई। वहीं नए वर्ष के स्वागत में यानी 1 जनवरी को भी इससे अधिक शराब बिक्री की अनुमान है। नए वर्ष पर 50 लाख से ज्यादा की शराब बिक्री का अनुमान अबकारी विभाग को है। यानी कुल मिलाकर 31 दिसंबर व 1 जनवरी को सरगुजा के शराब प्रेमियों ने लगभग 1 करोड़ से ज्यादा की शराब पी है। आबकारी उप निरीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष दिसंबर माह में बेची गई शराब की तुलना में इस वर्ष दिसंबर में शराब की बिक्री बढ़ी है। वही शराब की बिक्री बढऩे से राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply