कोलार @ पूर्व केंद्रीय मंत्री आर एल जलप्पा का निधन

Share


कोलार ,18 दिसंबर 2021 ( ए )। दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जलप्पा का कोलार के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 96 वर्ष थी और वह किडनी व फेफड़ों समेत अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। पिछले कुछ दिनों से उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था।
जलप्पा कर्नाटक के एक प्रमुख राजनेता थे। वह लोकसभा के लिए चार बार चुने गए थे और केंद्रीय मंत्री भी बनें। मौत के बाद उनकी आंखें दान कर दी गई है। आर एल जलप्पा के निधन पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी शोक जताया है।
जलप्पा ने 2009 में राजनीति से संन्यास ले लिया था और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का समर्थन किया, जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद चिक्कबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply