वाड्रफनगर @बरदाना की कमी को देखते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Share

वाड्रफनगर 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के समस्त धान खरीदी केन्द्रों में किसान से कही 26 प्रतिशत तो कही 50 प्रतिशत बरदाना लेकर धान खरीदा जा रहा है जिसमें किसान काफी बारदाना को लेकर परेशान है। बरदाना की परेशानी को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा एवं भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुनील पटेल के द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया है कि शासन के नियमानुसार कृषक अपने किसी भी माध्यम से धान समिती केन्द्र तक ले जाये एवं शासन द्वारा बनाये गये फर्स पर धान ढाल दे यहां से कृषक की जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है और आगे समिति से पंजीकृति श्रमिक के द्वारा शासकीय बरदाना लेकर धान की भराई तौल, सिलाई छल्ली लगाने का कार्य करना होता है परन्तु छ्तीसगढ़ शासन के पास बरदाना की कमी होने से शासन अपनी जिम्मेदारी को बारदाना खोजने कृषकों के उपर थोपकर नाहक परेशान कर रहा है। जो भारी वैधानिक अपराध है। यह कि जब शासन जूट का बोरा पूरा नही कर पा रहा है तो हम कृषक जुट का बोरा कहां से लायेंगे।और मिल भी रहा है तो 35 रूपये बोरी किसान खरीद कर धान बेच रहा है तो शासन द्वारा 25रूपये पर बोरी पैसा दिया जा रहा है जिससे भी किसानों का 10 रूपये पर बोरी का नुकसान हो रहा है शासन की लचर व्यवस्था को देखते हुये हम कृषकों के मांग के उपर प्लास्टिक बोरा में धान खरीदी कराया जाऐ। ज्ञापन देने रामलला दुबे,श्रीचद्र दुबे, मुनेश्वर दास चौधरी,सहीत दर्जनों कार्यकर्ता व किसान शामील रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply