रायपुर @ केन्द्र से चाहते हैं चावल से एथेनॉल बनाने की अनुमति

Share


चौपाल के दूसरे दिन सियासत और सिनेमा की हस्तियां शामिल हुईं


रायपुर,03 दिसम्बर 2021 (ए)। चौपाल के मंच पर आज सुबह के पहले सत्र ‘कांग्रेस के कर्मवीर’ में छत्तीसगढ़ के मख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार हमारी विकास योजनाओं में अडंगा लगाती है। आज छत्तीसगढ़ में आदिवासियों, किसानों और गरीबों के लिए विभिन्न योजना माध्यम से उनके आय में वृद्धि हो रही है। हमारा प्रदेश चावल उत्पादन में सबसे आगे है और हम चावल से एथेनॉल बनाने के लिए केंद्र से अनुमति चाहते हैं। उन्होनें आगे कहा की विकास का छत्तीसगढ़ मॉडल आज देश की जरुरत है, गुजरात मॉडल का हश्र लोगों ने देखा है और अब कहीं उसकी चर्चा तक नहीं होती है। कृषि क¸ानून वापसी के सवाल पर बघेल ने कहा की सरकार एमएसपी क¸ानून बनाकर उसे लागू करे। जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो भाजपा के लोग किसानों की तुलना किस किस से की यह किसी से छुपा नहीं है।
चौपाल कार्यक्रम में दूसरे दिन एक बार फिर मंच पर सियासत से लेकर सिनेमा की हस्तियों ने अपनी बात बेबाकी के साथ रखी। इस अवसर पर मीडिया संस्थान से लेकर सियासत के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, ‘जल शक्ति’ सत्र में भाजपा नेता और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,धर्मेंद्र, करण देओल और मौनी रॉय,कांग्रेस नेता सचिन पायलट, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,‘कमल’ वीर सत्र में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, बीजेपी नेता राम कदम, किसान नेता राकेश टिकैत,केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर शामिल हुए।


Share

Check Also

रायपुर@बस्तर में लगे भूकंप के झटके

Share रायपुर,25 अप्रैल 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर समेत कई शहरों में …

Leave a Reply

error: Content is protected !!