अम्बिकापुर@जख्मी अजगर की इलाज कर स्नेकमैन ने बचाई जान

Share

अम्बिकापुर 23 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। स्नेकमैन सत्यम द्विवेदी ने एक ओर बेजुबान जख्मी सनों की जान बचाई है। स्नेकमैन ने डिपो में लकडिय़ों के ढेर में दबकर बुरी तरह जख्मी अजगर सांप को निकालकर उसका इलाज करा जान बचा ली। सांप के जख्म जानलेवा हो गए थे। जानकारी के अनुसार स्नेकमैन को वन विभाग के रेंजर ने सूचना दी कि डिपो में एक अजगर सांप मौजूद है। इस पर सत्यम जब मौके पर पहुंचे तो बड़ी-बड़ी लकडिय़ों के बीच दबा अजगर जीवन की अंतिम सांस ले रहा था। दरअसल लगभग 15 दिन पहले लकडिय़ों को रखने के दौरान अजगर उनके नीचे दब गया था और इतने दिनों से रहने की वजह से उसके नीचे का हिस्सा घाव बनकर सडऩे लगा। सत्यम ने बहुत मुश्किल से उस अजगर का रेस्क्यू किया और डीएफओ पंकज कुमार कमल को सूचना दी। इसके बाद जख्मी अजगर को वेटनरी अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया। पशु चिकित्सक डॉ. विशाल जायसवाल द्वारा अजगर का इलाज किया गया। वन विभाग से अनुमति ले कर सत्यम उस अजगर का उपचार उसके स्वस्थ होते तक करेंगे। फिर स्वस्थ होने के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


Share

Check Also

बलरामपुर,@नागरिकों की भागीदारी एवं प्रशासन के प्रयास से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में जिले ने बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share स्वीप बैलून, अम्ब्रेला रैली और मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं ने की मतदान की अपील …

Leave a Reply

error: Content is protected !!