लालबाग स्थित झुग्गी में फटा एलपीजी सिलेंडर, हुए 5 घायल

Share


नई दिल्ली ,14 नवंबर 2021 ( ए )। दिल्ली के आजादपुर स्थित लाल बाग में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 5 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर दमकल विभाग की गाडि़यां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
दमकल विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के लालबाग स्थित करीब 25 गज की एक झुग्गी के अंदर एलपीजी सिलेंडर फट गया है। सूचना मिलते ही 3 दमकल गाडि़यों को भेजा गया और लगी आग पर काबू पाया जा रहा है।
हालांकि सिलेंडर फटने के कारण इसमें 5 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया हैं जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा सिलेंडर फटने की धमक इतनी तेज हुई कि बगल में मौजूद अन्य झुग्गियों पर भी इसका असर दिखाई दिया।
हालांकि लोगों को जब तक समझ आता कि क्या हुआ है तब तक चारों ओर चीख पुकार मच चुकी थी। सिलेंडर फटने से स्थनीय लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है।
फिलहाल मौके पर पुलिसकर्मी और दमकल विभाग के कर्मी मौजूद है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आखिर कैसे हुई। साथ ही इस मसले पर दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply