कोरबा@रेलवे संपत्ति एक्ट में मड़वारानी क्षेत्र में चोरी करते एक आरोपी गिरफ्तार

Share

कोरबा 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। रेलवे की संपत्तियों के साथ-साथ यात्री गाडç¸यों और माल गाडç¸यों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी आरपीएफ को दी गई है ढ्ढ इसी क्रम में, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम ने, रेलवे ट्रैक के आसपास लगाए जाने वाले सामान के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार एवं रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट के अंतर्गत उस पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरपीएफ के निरीक्षक ने बताया कि रेलवे ट्रैक के सामानों की चोरी करने से कई बार खतरे की स्थिति निर्मित होती है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा चांपा रेलखंड पर मड़वारानी स्टेशन क्षेत्र के पास रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया,आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने नवलपुर के रहने वाले रामलाल टंडन को सामान ले जाते हुए देखने के साथ रोका और परीक्षण किया तब कब्जे से रेलवे का बजनी सामान मिला , आरपीएफ के निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि संबंधित सामान रेलवे ट्रैक की सेफ्टी से संबंधित हैं ,परिचालन के दौरान ऐसे सामान निकल जाते हैं जिन की चोरी कई मौकों पर कर ली जाती है ढ्ढ आरोपी के खिलाफ रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।


Share

Check Also

कोरबा@जिम्मेदारों के मौन स्वीकृति से रेत तस्करों के हुए बल्ले-बल्ले

Share -राजा मुखर्जी-कोरबा 18 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में रेत चोरी थमने का नाम …

Leave a Reply

error: Content is protected !!