बैकु΄ठपुर@बोल्डर का अवैध उत्खनन से हरियाली पर चला रहे हैं कुल्हाड़ी,पर क्या विभाग अनजान

Share

  • रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 06 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।खड़गवां। विकासखण्ड खड़गवां क्षेत्र में प्राशसनिक उदासीनता के कारण ग्राम पंचायत खड़गवां बरमपुर मझौली सैंदा सलका अखराडाड समरमाडा सहित आसपास के पंचायतों के जंगलों में अवैध रूप से गिट्टी बोल्डर उत्खनन जारी है इस दौरान बड़ी संख्या में जंगल की हरियाली पर चल रही है कुल्हाड़ी जबकि इस मामले में कई ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की गुहार भी लगाई थी इसके बावजूद खनिज और फारेस्ट अमला द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है या करना ही नहीं चाहते हैं।
विकासखण्ड खड़गवां क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बोल्डर उत्खनन जारी है मामले में रोक लगाने खड़गवां एवं अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है और ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है इसके बावजूद खनिज वन एवं राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग सिर्फ परिधान करने वालो पर कार्यवाही कर अपनी औपचारिकता पूर्ण कर रहे हैं।

धड़ल्ले से क्रेशर में खपाया जंगल का बोल्डर

खड़गवां समरमाडा सैंदा बरमपुर अखराडाड मझौली सलका सहित अन्य गांव की राजस्व भूमि में अवैध रूप से बोल्डर उत्खनन जारी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को मवेशी चराने के लिए जगह नहीं बच रही है गांव के जंगल पहाड़ सभी गडढ़ों में तब्दील हो जा रहे हैं अवैध उत्खनन होने के कारण बड़ी संख्या में पेड़ पौधे भी काटे जाने लगे हैं ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बोल्डर को धड़ल्ले से क्रेशर में खपाया जा रहा है प्रति दिन बडी संख्या में सैकड़ों टीप बोल्डर परिवहन कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने जंगल में पत्थर तोड़ने का आरोप लगाया
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग द्वारा खड़गवां विकास खंड में संचालित क्रेशर के पत्थर खदान की लीज वाली जमीन की जांच नहीं की जाती है। जिससे क्रेशर संचालक लीज जमीन को छोड़कर जंगल से अवैध रूप से बोल्डर का उत्खनन करने में जुटे हुए हैं वर्तमान में बोल्डर उत्खनन वाली जमीन जस की तस पडी है और उत्खनन अन्य जगह से अवैध रूप से उत्खनन जारी है खड़गवां विकास खंड क्षेत्र में संचालित क्रेशर सभी जंगल के अवैध बोल्डर उत्खनन कर संचालित हो रहे हैं खनिज विभाग के द्वारा कभी भी संचालित क्रेशर को दी गई लीज कि जमीन की जांच करने की जरूरत ही नहीं समझी कि क्रेशर संचालक अपनी लीज कि जमीन से बोल्डर उत्खनन कर रहा है कि नहीं इनके द्वारा सिर्फ क्रेशर संचालक को गिट्टी सप्लाई का पीट पास जारी किया जा रहा है इस खड़गवां विकास खंड में संचालित क्रेशरो के आवंटित लीज और भंडारण की जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।


Share

Check Also

बलरामपुर,@नागरिकों की भागीदारी एवं प्रशासन के प्रयास से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में जिले ने बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share स्वीप बैलून, अम्ब्रेला रैली और मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं ने की मतदान की अपील …

Leave a Reply

error: Content is protected !!