अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। एमटेक करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे एक युवक ने झांसे में आकर 8 लाख रुपए ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंट कंपनी में नौकरी लगवा देने का झांसा दिया था। पीडि़त युवक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुदीत मुखर्जी शहर के नमनाकला का निवासी है। वह एमटेक कर नौकरी की तलाश कर रहा था। वह नौकरी के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहा था। तभी एक सीमेंट फैक्टर में जाब का रिमयरमेंट दिखा तो दिए गए नंबर पर बात की। कंपनी का अधिकारी बताक कर अज्ञात व्यक्ति ने नौकरी लगवा देने का झांसा दिया और विभिन्न तरह के प्रोसस के नाम पर इससे रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाता गया। नौकरी के लालच में सुदीत कुल 8 लाख रुपए उसके खाते में डाल दिया। इसके बाद न तो उसे नौकरी लगी और न ही वह रुपए लौटा रहा है। यह मामला पिछले एक माह के अंदर का है। सुदीत ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं
ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। शहर के डीसी रोड निवासी मनोज कुमार यादव ओएलएक्स पर टाटा मैजिक वाहन बिक्र का विज्ञापन देखा था। वह दिए गए नंबर पर संपर्क किया और फिर उसे 8 से 11 अक्टूबर के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उसे विभिन्न प्रकार के चार्ज के नाम पर कुल डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया। जबकि वाहन का कीमत 95 हजार ही था। मनोज ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार
Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …