आरएसएस में अपनी कोई छमता नही, नागपुर से होता है संचालित-भूपेश बघेल
रायपुर/बिलासपुर,,13 अक्टूबर 2021(ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे, रतनपुर रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कई मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की इस दौरान देश में कोयला की कमी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है केंद्री कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सवाल खड़ा करते हुए सीएम बघेल ने कहा की अगर देश में कोयला की कमी नही है तो केंद्री कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं।
उन्होंने नक्सलियों से आरएसएस की तुलना कर दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आँध्रप्रदेश में है,और आंध्रप्रदेश से ही इनका मूमेंट संचालित होता है, वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो चलता है, नागपुर से चलता है.हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेने वाले हैं, ये लोग छोटी घटना को बड़ा बनाना चाहते हैं।
राज्यपाल के कवर्धा मामले पर लिखे पत्र पर जवाब देते हुए कहा- छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आँध्रप्रदेश में है,और आंध्रप्रदेश से ही इनका मूमेंट संचालित होता है, वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो चलता है, नागपुर से चलता है.हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेने वाले हैं, ये लोग छोटी घटना को बड़ा बनाना चाहते हैं।