बैकु΄ठपुर@प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों में करेगा कार्यःकमलेश शर्मा

Share


बैठक में सर्वसम्मति से हुआ पदाधिकारियों का चयन


-रवि सिंह-


बैकु΄ठपुर 10 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया çज़ले के सबसे पुराने रजिस्टर्ड प्रेस क्लब कोरिया (बैकुंठपुर) की बैठक रविवार को पीडब्लूडी रेस्टहाउस में आयोजित की गई। बैठक में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, सोनहत, खड़गवां व पटना सहित जिले से आये पत्रकारगण उपस्थित थे। जिसमें प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें प्रेस क्लब भवन की मांग, परिचय पत्र का वितरण, संगठन की मजबूती सहित पत्रकार साथियों की समस्या के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब कोरोना काल की वजह से सुस्त हो गया था अब एक बार फिर नये पुराने साथियों के साथ मिलकर प्रेस क्लब फिर से अपनी मजबूती के साथ जिले में पत्रकार हितों के लिये काम करेगा। और प्रशासन, शासन के सहयोग व जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढेंगे। पत्रकारों के आये विपत्ति तथा उनके सुरक्षा प्रेस क्लब की पहली प्राथमिकता होगी। पत्रकार समुदाय के खराब होते नामों को कैसे सुधारे इसके लिये भी अगली बैठक में विचार किया जायेगा। हांलाकि हमारी पहली प्राथमिकता के तौर बहुत जल्द जिले में पत्रकार भवन के लिये प्रयास करना होगा। प्रेस क्लब में वटवृक्ष जैसे सदस्य व पदाधिकारी है वहीं नये पेड़ो के रूप में उर्जावान और भी साथी है जो अपनी कलम की ताकत से वटवृक्ष बनेंगे। हमारे पास सभी तरह के सदस्य व साथी है जिससे प्रेस क्लब को मजबूती के साथ-साथ मार्गदर्शन भी मिलेगा।
प्रेस क्लब कोरिया की नई कार्यकारिणी में सरंक्षक दिनेश बड़ेरिया बैकुंठपुर व विनोद शर्मा पटना संयोजक रामचरित द्विवेदी मनेंद्रगढ़, अध्यक्ष कमलेश शर्मा बैकुंठपुर, उपाध्यक्ष फारुख ढेबर, कृष्ण विभूति तिवारी बैकुंठपुर, यशवंत राजवाड़े पटना, राजन सिंह चौहान चिरमिरी, महासचिव रंजीत सिंह मनेंद्रगढ़, सम्वर्त कुमार रूप बैकुंठपुर, रवि रंजन सिंह कटकोना, संगठन महामंत्री द्रोणाचार्य दुबे चिरमिरी, कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव बैकुंठपुर सह कोषाध्यक्ष राजू शर्मा चरचा, सचिव मनोज सिंह चरचा, सहसचिव कमरुन्निशा बैकुंठपुर, कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय बैकुंठपुर मनोनीत किये गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में वरिष्ठ पत्रकार अनूप बड़ेरिया, वेद प्रकाश तिवारी, अजित पाटकर, अमित श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, दिनेश द्विवेदी, दिलीप पांडेय, दीपक सिंह चौहान, नरेश कुमार, सुनील शर्मा, अजय ठाकुर, रफीक अंसारी, अखिलराज ठाकुर, अजय रजक, लालदास महंत को शामिल किया गया है। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन की मजबूती, पत्रकार एकता व पत्रकारिता के स्तर को बनाये रखने के सम्बंध में अपना अपना सुझाव दिया। बैठक के अंत सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी व अनूप बड़ेरिया ने किया। आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने किया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply