गुवाहाटी ,10 अक्टूबर2021 (ए)। असम के डिब्रूगढ़ में पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान बाबू अली, हेमंत गोगोई, नाजिम अहमद और फरीदा बेगम के रूप में हुई है। डिब्रूगढ़ पुलिस ने चार लड़कियों को भी छुड़ाया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद गांधी नगर, आलोकपथ और नालीपूल इलाके में छापेमारी की और जहां से 4 लड़कियों को छुड़ाया है। फरीदा बेगम नाजिम अहमद की मां हैं और दोनों कई सालों से अपने किराए के आवास से अवैध देह व्यापार चला रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur