सूरजपुर ृ03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रविदास समाज जनकल्याण सूरजपुर के जिलाध्यक्ष लखनलाल कुर्रे के नेतृत्व में लाइफलाइन शिविर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के आदर्शों व बताए हुए मार्गों का अनुसरण करते हुए समाज सेवा में एक कदम बढ़ कर समाज हित में जन-जन तक सहयोग की भावना पहुंचे, इस उद्देश्य को पूर्ति करने के लिए विश्रामपुर में जो स्वास्थ्य शिविर लगा है जिसमें रविदास समाज जनकल्याण के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर श्रमदान में लगे हुए हैं, साथ ही 100 किलो दाल, 5 मि्ंटल चावल का भी सहयोग समाज के द्वारा किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता लगातार सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में रविदास समाज जनकल्याण के पदाधिकारीगण लखन लाल कुर्रे, पन्नालाल सोनवानी, राजेंद्र हितकर, अमीर साय कुर्रे, मनोज पात्रे, तिलकधारी, गंगा रवि, दीप सोनवानी, गौतम कुर्रे, नारी शक्ति के रूप में फूल कुमारी, बालेश्वरी, सुविता सोनवानी, सावित्री, गीता, सुमन, सोनिया एवं लगभग 20 सामाजिक कार्यकर्त्ता भागीदारी निभा रहे हैं।
Check Also
रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू
Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …